Wednesday, 22 February 2017

Instante tea tree oil

आज के दौर में हम रोज नई-नई प्रकार की चुनौतियां से रूबरू होते हैं। घर से बाहर निकलते ही सूर्य की कड़ी धूप, पर्यावरण, में उड़ता धूल और धुआं आदि के बीच से हमारे त्वचा को गुजरना पड़ता है। परिणाम सूर्य ताप, त्वचा सम्बन्धी रोग, सर्दी-जुकाम आदि के रूप में आता है। इसके अतिरिक्त कील-मुहांसें, बाल का झड़ना , चेहरे पर झाइयां, आदि बहुतेरी समस्याओं से हमें दो-चार होना पड़ता है। चुनौती यह है कि इतनी समस्या के लिए अगर हम दवा लेने जाएं तो हमे घर मे दुकान खोलनी पड़े। ऐसे हालात में मोदीकेयर का उत्पाद इन्सतान्टे किसी चमत्कार से कम नहीं है। समस्याएं अनेक और समाधान सिर्फ एक--

                   -:इन्सतान्टे:-
यह उत्पाद आस्ट्रेलिया जो कि ओउरे विश्व में अपने उच्च गुणवत्ता वाले टी-ट्री आयल है।

टी-ट्री ऑइल के गुण, लाभ, इस्तेमाल और उपयोग विधि

गुण:-
प्राकृतिक रूप से एन्टीसेप्टिक
लाभ:-
संक्रमण कम।करने मे सहायक
इस्तेमाल:-
कटे, छिले त्वचा पर, दाद, खाज, एक्जिमा, त्वचा सम्बंधित सभी संक्रमण में  और सर्दी,जुकाम ,खांसी,टान्सिलाइटिस आदि में
उपयोग विधि:-
दो से चार बूंद पानी में मिलाकर कटी-छिली त्वचा पर लगायें। सर्दी, जुकाम,शोर थ्रोट टान्सिलाइटिस एवं जकड़न की स्थिति में गरम पानी में चार बूंद मिलाकर भांप ले। दाद, खाज, एक्जिमा एवं अन्य त्वचा संक्रमण में दो से चार बूंद सीधे लगायें।

गुण:-
आरामदायक
लाभ:-
त्वचा के संताप को दूर करता है।
इस्तेमाल:-
सुर्यताप से होने वाली हानि में, जले हुए अंगो पर क्रीम में मिलाकर लगाने पर असर को बढ़ाता है।
-:उपयोग विधि:-
दो बूंद चार चम्मच पानी में मिलाकर सीधे त्वचा पर लगायें। जले हुए अंगो पर चार से आठ बूंद दो चम्मच पानी में मिलाकर लगायें। क्रीम एवं लोशन लगाने से पहले एक बूंद मिलाकर लगायें

गुण:-
सुरक्षित रूप से त्वचा में प्रवेश
लाभ:-
दर्द के जगह पर आसानी से पहुंचकर आराम प्रदान करता है
इस्तेमाल:-
रोम छिद्रों की सफाई, सिर दर्द, बदन दर्द के तेल में मिलाकर लगायें
-:उपयोग विधि:-
चार बूंद रूई में लेकर चेहरे पर हल्के हांथों से फैलायें। तेल में आठ बूंद मिलाकर इस्तेमाल करें।

गुण:-
प्राकृतिक सुगन्ध
लाभ:-
इन्द्रियों को तरोताजा करता है
इस्तेमाल:-
शारीरिक दुर्गंध में, बाल झड़ने की समस्या में
-:उपयोग विधि:-
नहाने के पानी मे चार बूंद मिलाकर नहायें। शैम्पू में दो से चार बूंद मिलाकर बाल साफ करें।

गुण:-
तीक्ष्ण महक
लाभ:-
कीट रोधक
इस्तेमाल:-
मच्छर ,मक्खी,काकरोच,पिस्सुको हटाने में, एक अच्छा रूम फ्रेशनर के रूप में, पालतू जानवारों की सफाई करने मे
-:उपयोग विधि:-
आठ बूंद आधे से एक लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। आलमारी,सेल्फ,दरवाजें,बेसिन पर पोंछे के रूप में इस्तेमाल करें।

गुण:-
संक्रमणरोधी
लाभ:-
समस्त प्रकार की त्वचा संक्रमण को दूर करता है
-:इस्तेमाल:-
कील-मुंहासे,झाई, रंग दब जाना आंखों के नीचे काले घेरे एवं पैर की बदबू दूर करने में
-:उपयोग विधि:-
पैर की बदबू दूर करने में दो से चार बूंद नमक के साथ मिलाकर गर्म पानी में 10 से 15 मिनट डुबो कर रखें। कील-मुहांसे, आंखों के नीचे काले घेरे एवं रंगत सुधारने में चार बूंद सीधे तौर पर त्वचा पर लगायें।

सावधानी:-

इन्सतान्टे का इस्तेमाल बाह्य रूप में ही करें। बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

From the Modicare

Instante Tea Tree Oil( 15 ml gram)
MRP: 300
DP: 250

..........    .............            ..........
For more Information about the food supplements and products please call or Whatsapp us on  +917269090866

Visit us
http://dealsonclicks.blogspot.in

No comments:

Post a Comment