सुन्दर दिखना मनुष्य की शाश्वत इच्छा है। प्रत्येक मनुष्य सुन्दर दिखने के लिए तरह-तरह के यत्न करता रहता है। सम्पूर्ण सुन्दरता में चेहरे की सुन्दरता सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि चेहरा हमारे व्यक्तित्व की झलक देता है। चेहरे से न सिर्फ हमारा आत्मविश्वास झलकता है बल्कि हमारा नज़रिया भी दिखाई देता है। चमकता हुआ चेहरा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में मदद करता है।
चेहरे की सुन्दरता बनाये रखना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि हमारे कई महत्वपूर्ण अंग चेहरे पर विद्यमान होते हैं जैसे- आंखे , नाक, मुँह आदि। आज की भागदौड़ वाली जिन्दगी और प्रदूषण से भरे वातावरण में चेहरे को कान्तिपूर्ण और दाग-धब्बे रहित रखना बड़ा कठिन है। हमारी इन चुनौतियों को समझते हुए मोदीकेयर लाया है मोदीकेयर लाया है एक विश्वस्तरीय उत्पाद जो हमारे चेहरे का ध्यान रखता है। इतिहास की सुन्दरतम स्त्रियों में से एक क्लियोपैट्रा और हेलन अपने सुंदरता को बनाये रखने के लिए जिन चीजों का प्रयोग करती थीं उन्ही तत्वों से बना है- 'मूर इनोवाते'
जो कि चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग, मॉश्चराइजिंग के साथ-साथ रिवाइटलाइजिंग का भी काम करता है।
मूर इनोवेटिव फेशियल बार :
मूर क्ले पुराने जमाने से सौन्दर्य प्रसाधन के तौर पर इस्तेमाल होता रहा है। मूर क्ले आर्गेनिक होता है और इसमें बहुत ज्यादा मिनरल्स पाये जाते हैं। इसका घोल ज्यादातर फेसमास्क या फेसपैक के तौर इस्तेमाल होता है। यह मूर क्ले यूरोप से लाया गया है और त्वचा की सम्पूर्ण देखभाल करता है।
🔸यह त्वचा को साफ करता है।
🔸यह टोन करता है।
🔸त्वचा को परिष्कृत करता है।
🔸 त्वचा को माश्चराइज करता है।
इसके अंदर त्वचा में गोरापन लाने के और झुर्रियों को दूर करने के गुण पाये जाते हैं। यह मुँहासों को दूर करनें मे सहायक है।
मूर इनोवेटिव फेशियल बार के अंदर हेल मूर क्ले, जैतून के तेल, अंगूर के बीज का तेल लिकोराइस के तत्व एवं लेमन ग्रास के गुण पाये जाते हैं।
1. हेल मूर क्ले :-
🔹यह ज्वालामुखी के पास की जमीन के 60 फीट नीचे की मिट्टी होती है जोकि बाहरी प्रदूषण-- जैसे बरसात का पानी, कृत्रिम खाद आदि से मुक्त होती है। हेल मूर क्ले की उपलब्धता दुर्लभ है।
🔹 यह त्वचा के प्राकृतिक pH सन्तुलन को बनाये रखता है।
🔹कोशिकाओं से गन्दगी खींचकर बाहर निकालता है।
त्वचा के संक्रमण को दूर करने में सहायक होता है।
2.जैतून का तेल
🔸यह एन्टीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है।
हमारे त्वचा हो हानि पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को निष्क्रिय करता है।
🔸यह त्वचा में अवशोषित हो जाता है और प्राकृतिक मॉश्चराइजर का काम करता है।
3. अंगूर के बीज का तेल
🔹इसमें एन्टीऑक्सीडेंट कर गुण पाए जाते हैं।
🔹 आँखों के नीचे काले घेरे को दूर करता है।
🔹त्वचा को चुस्त बनाये रखता है।
🔹त्वचा को नरम मुलायम एवं चिपचिपाहट रहित बनाता है।
4.लेमन ग्रास
🔸सूक्ष्म जीवाणु एवं विषाणु रोधक है।
इसकी गन्ध त्वचा को ताजगी का आभास देती है।
5.लिकोराइस आसव
🔸एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है
🔸त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है।
इस्तेमाल का तरीका:-
🔸पहले चेहरे को पानी से गील करें, फिर मूर बार को हांथों में लेकर गाढ़ा झाग बनायें।
🔸ऊपर की ओर हल्के हांथों से त्वचा पर लगायें
🔸मुहांसे तथा अन्य समस्याओं के लिए झाग की मोटी परत लगायें रखें।
🔸बेहतर परिणाम के लिए इसे तीन मिनट य इससे अधिक समय तक लगाएं रखें।
🔸पानी से अच्छी तरह से धोंए और सुखायें।
🔸रूखी त्वचा के एसेंस्युअल 20 नरिशिंग क्रीम लगायें या श्लोका मॉश्चराइजर का प्रयोग करें
From the *Modicare*
Moor Innovate Facial Bar(Pack of 75gram×4)
MRP: 312 (for pack of 4)
DP: 260
.......... ............. ..........
For more Information about the food supplements and products please call or Whatsapp us on +917269090866
Visit us
http://dealsonclicks.blogspot.in
Great post. Keep it up. Thanks for advice. It is wonderful information for me.
ReplyDeleteReduce Facial Redness
Harrah's Cherokee Casino & Hotel - MapYRO
ReplyDeleteHarrah's Cherokee Casino & Hotel, NC. 28901 US. 춘천 출장샵 Location: 777 속초 출장마사지 Casino Drive, Cherokee, 하남 출장샵 North Carolina, 28719 US. 서귀포 출장마사지 Map Directions. 전주 출장샵