Tuesday, 31 January 2017

Active life rice brain oil


राइसब्रान आयल ही क्यूँ..?

राइस ब्रैन ऑयल यानी चावल की भूसी से तैयार किया गया तेल अथवा चावल के छिलकों से निकाला गया तेल है जिसके कारण इसमें फैट नहीं होता, सामान्‍यतया घरों में खाना बनाने के लिए सरसों, मूंगफली, तिल को रिफाइंड तेल की तरह प्रयोग किया जाता है.!
जबकि इनकी जगह राइस ब्रैन ऑयल का उपयोग करना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है। जानिए...

लिवर और हार्ट को स्वस्थ रखना-

राइस ब्रैन ऑयल में बना खाना आपके लीवर और हार्ट को स्वस्थ बनाए रखता है, इस ऑयल के दूसरे भी कई फायदे हैं, राइस ब्रैन ऑयल में अन्य तेलों की अपेक्षा सबसे अधिक संतुलित ओरिजनोल और फैटी एसिड कंपोजीशन पाया जाता है, बाजार में कई ब्रांड मोजूद हैं जिसकी गुणवत्‍ता भरोसेमंद नहीं होती, ऐसे में राइस ब्रैन ऑयल एक अच्‍छा विकल्‍प है..!

मोटापा/वजन घटाने में सहयोगी-

राइस ब्रैन ऑयल में ट्रांस फैटी एसिड और कोलेस्‍ट्रॉल बिलकुल भी नहीं होता, जो कि मोटापा बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है, ऐसे में अगर आप मोटापा घटाने की सोच रहे हैं तो इस तेल में खाना पकाएं, इसमें मोटापा बढ़ाने वाला फैट नहीं होता और वजन कम करने में सहायता मिलती है..!

इम्युन सिस्टम को मजबूती प्रदान करना-

इस तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाता है, इस तेल में बना हुआ खाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है, इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके शरीर में उपस्थित फ्री रेडीकल्स से लड़ते है और कई बीमारियों से लड़ने की शारीरिक क्षमता बढ़ाते भी है..!

चेहरे पर निखार-

स्वास्थ्य के साथ-साथ यह तेल रूप-रंग निखराने में भी मदद करता है, यह झुर्रियां कम करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है जिससे आप अपनी उम्र से अधिक जवां दिखते हैं, यह सूरज की परा-बैंगनी किरणों के कारण होने वाले दुष्प्रभाव को भी दूर करता है और स्‍किन की टोन बनाए रखने में मदद करता है..!

बीमारियों से बचाव..

इसमें लीवर को मजबूत करने वाले विटामिन और प्रोटीन होते हैं जिससे लीवर की कार्यक्षमता को बढ़ने में मदद मिलती है, यह एग्जिमा रोग को भी ठीक करने में सहायक है और इसी के साथ यह अन्य बीमारियों से भी शरीर को बचाए रखता है..!

*बालों का गिरना कम करे..*
अगर आपके बालों की ग्रोथ रूक गई है और कुछ दिनों से अधिक गिरने लगे हैं तो इस तेल में बना हुआ खाना खाये, इस तेल में फेरुलिक एसिड और ईस्‍टर्स होते हैं जो कि बालों की ग्रोथ के लिये जरूरी होते हैं, इसके अलावा इसमें विटामिन ई, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 होते हैं जो बाजार में उपलब्ध तेलों में या तो है ही नहीं और यदि है भी तो बहुत मँहगे, ओमेगा 3 और 6 बालों को असमय सफेद होने से बचाते हैं और उन्‍हें स्‍वस्‍थ बनाए रखते हैं..!

*सबसे अधिक किफायती-*
उपयोग और खाना पकाते समय खर्च के आधार पर यह अन्य तेल की तुलना में कम जलता है और धुँआ भी बहुत ही कम देता है, एक बार उपयोग से आप को इसकी कीमत अथवा वेल्यू का स्वयं ही अंदाजा हो जायेगा..!
इसलिए अपने और परिवार के स्वास्थ्य, विशेषकर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरीन देखभाल के लिए राइस ब्रेन ऑयल का ही प्रयोग करें,

बाकी मर्जी आपकी..

टीम वेल इंडिया

Fruit of the Earth Rice Brain oil (1litre)

MRP: 200
DP: 174

..........    .............            ..........
For more Information about the food supplements and products please call or Whatsapp us on  +917269090866

Visit us
http://dealsonclicks.blogspot.in

Sunday, 29 January 2017

Fresh Moments 2 Toothpaste

दाँत हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। यह हमारी सुंदरता के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी महवपूर्ण है। साफ और स्वच्छ दांत न सिर्फ खाने में हमारी मदद करतें हैं बल्कि हमारे आत्मविश्वास में भी वृद्धि करते हैं। यह आत्मविश्वाश लोगों से बात करने में और उनसे अच्छे सम्बन्ध बनाने में हमारी मदद करता है।
आज से 20-30 साल पहले जब दांतों की सफाई के लिए ज्यादातर लोग नीम, बबूल के दातून या फिर राख का प्रयोग करते थे तब दांत के रोगी ढूँढने से भी नही मिलते थे परन्तु आज जबकि हर घर में पेस्ट और ब्रश मौजूद है तो लगभग हर घर में दांत के रोगी भी मौजूद हैं। ज्यादातर मामलों में दांत से सम्बंधित परेशानियों का कारण आम पेस्ट और ब्रश है।
बाजार में मिलने वाले अधिकतर टूथपेस्टमें कठोर पॉलिशिंग एजेंट का इस्तेमाल किया जाता है जो दांत के सुरक्षात्मक एनमिल को धीरे- धीरे नष्ट कर देते है, क्योंकि उनका आकर नुकिलेदार होता है।
मोदिकेयर का फ्रेश मोमेंट्स 2  पूरे परिवार के लिए उपयुक्त है। यह बैक्टेरिया से लड़ता है और टार्टर, कैवेटी और दांतों के क्षरण को रोकने में मदद करता है। एनमिल को क्षति पहुंचाए बिना दांतों को हल्के से पॉलिश करता है। नियमित इस्तेमाल से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है।

विशेषताएं

एंटी प्लेक फॉर्मूला
बैक्टीरिया का निर्माण करने वाले प्लेक से लड़ता है और दांतों पर म8ल नही जमने देता ।

एसपीए (स्पेशल पॉलीशिंग एजेंट)
वलयाकार एजेंट जो कठोकरता पैदा किये बिना दांतो पॉलिश करता है

फ्लूराइड
दांतो को कैविटी और सड़न से बचाता है। मात्रा 1000 पी पी एम की अधिकतम सीमा से कम

फ्रेशमेंट फ्लेवर
दुर्गंधपूर्ण सांस को रोकता है

जॉईलिटाल
यह शुगर, चॉकलेट आदि के कारण मुंह मे बढ़नेवाले बैक्टीरिया को मारता है और मसूढ़ों को स्वस्थ रखता है।

फ्रेश मोमेन्ट्स प्रयोग करने के मुख्य कारण: -
1⃣ प्लेग और टार्टर को रखने के लिए
2⃣ कैविटी रोकने के लिए
3⃣ सतह के दाग को हटाने के लिए
4⃣ सांस को ताजा बनाने के लिए
5⃣ सांस की दुर्गन्ध को रोकने के लिए
6⃣ मुख के सम्पूर्ण स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए

From the Modicare

Fresh Moments 2( 100 gram)
MRP: 65
DP: 55

..........    .............            ..........
For more Information about the food supplements and products please call or Whatsapp us on  +917269090866

Visit us
http://dealsonclicks.blogspot.in

Fruit the Earth Green tea

🌱 हरी चाय के अर्क में स्थित कैटेचिन (ऐन्टीऑक्सीडेन्ट) शरीर में ऊर्जा खपत की दर को बढ़ाकर मोटापे को कम करने में सहायक होते हैं, खासतौर से उदर क्षेत्र की चर्बी, इसमें उपस्थित पॉलीफिनॉल्स, विशेष रूप से कैटेचिन, के जैविक क्रियाओं के फलस्वरूप सकारात्मक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

एंटीऑक्सीडेंट:

  ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो जोड़ो को स्वस्थ रखते है।ग्रीन टी में मौजूद पालीफिनाल बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य में मदद करता है, त्वचा पर सूर्य से होने वाली क्षति और समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकता है।ग्रीन टी में कैटेचिन होता है जिससे दिमाग को ताकत मिलती है और दिमाग तरोताजा रहता है। ग्रीन टी पुरुषों में प्रॉस्ट्रेट से जुड़ी चुनौतियों में भी लाभप्रद हो सकता है।

इम्युनिटि:

  ग्रीन टी से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. यह जीवाणु, विषाणु और गले के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है, इसलिए खांसी, जुकाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव होता है। ग्रीन टी में पाए जाने वाले पौलीफिनौल्स व फ्लेवोनौएड्स, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं जिससे कई प्रकार के संक्रमण से बचा जा सकता है. ग्रीन टी में पाए जाने वाले ये ऐंटीऔक्सीडैंट विटामिन सी से 100 गुणा और विटामिन ई से 24 गुणा अधिक प्रभावी होते हैं.

हृदय :

ग्रीन टी कोलैस्ट्रौल को नियंत्रित रखने में, खून को पतला रखने में, खून के थक्के न जमने देने में मददगार है जिस से हृदय रोग और हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है. ग्रीन टी हार्ट कोशिकाओं को सुरक्षा प्रदान कर संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है. यह LDL कोलैस्ट्रौल की मात्रा को कम कर अच्छे कोलैस्ट्रौल की मात्रा को बढ़ाती है. एक शोध के अनुसार प्रतिदिन ग्रीन-टी लेने वालों में गम्भीर आथरोस्क्लेरॉसिस (धमनियों का सख्त एवं पतला होना) में कमी पाई गई।

मस्तिष्क :

ग्रीन टी में पाए जाने वाले ऐंटीऔक्सीडैंट दिमाग की उन कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त और मृत होने से बचाते हैं जिन के कमजोर व क्षतिग्रस्त होने से मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ सकता है। ग्रीन टी आप की याददाश्त भी बढ़ाती है. याददाश्त से जुड़ी चुनौतियों में भी ग्रीन टी काफी लाभप्रद है। शोध के अनुसार हरी चाय में पाये जाने वाले पॉलीफिनॉल मस्तिष्क कार्य प्रणाली में उपयोग होने वाले डोपामीन और एपीनिफ्रीन जैसे तन्त्रकीय संचारकों को क्षरण से रोकते हैं।

लिवर :

आज पर्यावरण की विषाक्तता व खराब खानपान के कारण पर्यावरण के अनुकूल और स्वस्थ जीवन जीने का हम कितना ही प्रयास करें लेकिन हमारा लिवर प्रभावित हो ही जाता है. ग्रीन टी लिवर को 2 तरह से सुरक्षा प्रदान करती है. एक तो यह लिवर की कोशिकाओं की सुरक्षा करती है और दूसरे, प्रतिरोधी प्रणाली को मजबूत बनाती है।

मोटापा :

न्यूट्रिशियन ऐंड टौक्सीकोलौजी रिसर्च इंस्टिट्यूट के ह्यूमन बायलौजी विभाग द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, ग्रीन टी में पाए जाने वाले पौलिफिनौल फैट औक्सीकरण के लेवल और शरीर में खाने को कैलोरी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को सशक्त बनाते हैं जिस से वजन कम होता है और वजन का सही अनुपात बना रहता ह अतिरिक्त वसा को खर्च कर मेटाबौलिज्म यानी चयापचय को मजबूत बनाती है. अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो अपने डाइट में इसे शामिल करें.

मधुमेह :

मधुमेह में खाने के बाद एकदम से खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है. ग्रीन टी का नियमित सेवन खून में शुगर की मात्रा बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर शरीर में ग्लूकोज के स्तर को नियमित रखने में सहायता करता है.

पाचन :

ग्रीन टी में पाए जाने वाले कैटेचिन उन जीवाणुओं को मारते हैं जो फूड पौयजनिंग को अंजाम दे सकते हैं और इन जीवाणुओं द्वारा जनित टौक्सिन्स को भी मारती है.

एलर्जी :

ग्रीन टी में पाया जाने वाला ईजीसीजी यानी एपिग्लो कैटेचिन गैलेट तत्त्व प्रतिरोधी तंत्र को मजबूत करता है।डिप्रैशन : डिप्रैशन से बचाव में ग्रीन टी विशेष रूप से मददगार है. थियनाइन एक अमीनो एसिड है जो हरी चाय में मिलता है. इस के सेवन से तरोताजा और तनाव व चिंता से बचने में मदद मिलती है.

हड्डियां :

ग्रीन टी में पाए जाने वाले पोषण आप की हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है. जो लोग नियमित सेवन करते हैं उन की हड्डियों की डेंसिटी बुढ़ापे में भी बरकरार रहती है.

आर्थ्राइटिस :

ग्रीन टी में ऐंटी इंफ्लेमेटरी प्रौपर्टीज होती हैं, अत: इस में दर्द को कम करने की क्षमता होती है, इसमें उपस्थित ऐंटीऔक्सीडैंट्स आर्थ्राइटिस की संभावनाओं को भी कम करते हैं.

🌱 Take a sip of green tea everyday and enjoy your life day by day 🌱

Stay Healthy
Stay Young

Regards..

Team Well India

.................................................
From  World of  *Modicare*

Fruit of the Earth Green Tea

MRP: ₹205 only ( Twenty five pieces )
For you by us DP: ₹178 only
.................................................
For more Information please call or Whatsapp us on
+917269090866

Well Garlic Pearls- English


Allium sativum, commonly known as garlic, is a species in the onion genus

Garlic has been cultivated for over 5000 years. Diverse representations in Mesopotamian writings from 3000 B.C. and Egyptian art dating to 2700 B.C

Garlic Contains a Compound Called Allicin, Which Has Potent Medicinal Properties

Allicin :

👉 Allicin is the major biologically active component of garlic. First reported by Cavallito and Bailey in 1944,

👉 Allicin is the key ingredient responsible for the broad-spectrum of anti-bacterial activity in garlic.

👉Research also showed that Allicin is responsible for lipid-lowering, anti-blood coagulation, anti-hypertension, anti-cancer, antioxidant and anti-microbial effects.

✅Benefits of Garlic

👉 Lower bad cholesterol (LDL) and triglycerides that have impact on heart disease.

👉 Helpful in controlling blood pressure.

👉 Helps combat plaque formation in the arteries (atherosclerosis)

👉 Promotes better blood circulation.

👉 Promote the body's energy and strength.

👉 Protects cells against damage by free radicals

👉 Protects from cough, cold, flu and allergies.

👉 Aids digestion

👉 Helps to regulate blood sugar.

👉 Helpful in preventing certain cancers.

✅HIGH CHOLESTEROL – CHANCES OF HEART DISEASE

👉 When there is too much cholesterol in your blood, it builds up in the walls of your arteries,

👉  Causing a process called atherosclerosis, a form of heart disease.

👉 The arteries become narrowed and blood flow to the heart muscle is slowed down or blocked

👉 The blood carries oxygen to the heart, and if not enough blood and oxygen reach your heart, you may suffer chest pain.

👉 If the blood supply to a portion of the heart is completely cut off by a blockage, the result is a heart attack

GARLIC PEARLS BENEFITS :

👉 Consuming Garlic Pearls daily is more effective than swallowing raw garlic without crushing.

👉 Benefits of garlic is often lost during cooking or swallowing raw garlic without crushing .

👉 Does not smell like raw garlic

👉 Easy To carry anywhere

Directions for Use:
1 to 2 soft gels twice a day after meal or as directed by the Physician.

✅Pack Size:100 softgels
MRP : 295
DP : 246
BV : 148

Thanks
Team Well

For more Information please call or Whatsapp us on +917269090866

Schloka Anti Aging Night Cream

Modicare ...With it's Stunning Beauty Products Range Schloka.

SCHLOKA ANTI AGEING NIGHT CREAM. COLLAGEN AND VITAMIN E

Description

A powerful blend of natural oils with Collagen and Vitamin E combats the signs of ageing. It helps boost collagen concentration, improves texture, reduces fine lines, wrinkles and repairs photo damage. So, here’s to a younger looking you!

How To Use

Apply to clean face and neck until completely absorbed. Use daily at night..

MRP: ₹238
DP: ₹198

For more Product Range Please call or Whatsapp us in +917269090866

To get money back & great opportunity from our home..To achieve Financial Freedom More information Please call now

Well Intellecte

Courtesy: एंजोजिनाल ( पाईन के तने का तार) पर आधारित परिपूरक पर आधारित अनुसंधानों और वैयक्तिक अध्ययनों पर आधारित

धूल व धुआंरहित वातावरण और  कंक्रीट के जंगलों में हम कितने सुरक्षित हैं?.... कभी सोचा आपने❗  भागदौड़ भरी जिंदगी।
तनावों और दबावों की प्रतियोगिता में मानव मस्तिष्क कब अस्पतालों में हिचकोले लेने लगता है, पता ही नही चलता है।
चिकित्सकों की खोज मे भटकता व्यक्ति दवाओं की प्रयोगशाला मात्र बन कर रह गया है। प्रदूषण से पर्यावरण को बचाना जरूरी है तो मानव को बचना अनिवार्य है।
यहां पर्यावरण व मानव का अन्योन्याश्रित सम्बन्ध है

किशोरावस्था में बढ़ती उम्र के लक्षण, आंखो पर चढ़ता चश्मा, घटती याददाश्त, बढ़ती घबराहट, निराशा, अवसाद-- क्या हमारे समाज के आम व्यक्ति ले आम लक्षण नहीं हैं अगर हैं तो कारण कहीं न कहीं से प्रदूषण भी है। यहीं नही अब तो प्रदूषण ने जीवों के प्रजनन क्षमता पर भी प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां मानव मस्तिष्क की क्षमता मे वृद्धि हो रही है तो वहीं प्रजनन के लिए आवश्यक शुक्राणुओं की संख्या में तीव्र ह्यस हो रहा है ।

अब मानव प्रदूषण को दूर करें य स्वयं के अस्तित्व को संरक्षित❗
दोनों ही अति-आवश्यक हैं और संभव भी हैं। प्रदूषण आज पूरे विश्व की समस्या है। फिर भी न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जो पूर्णतः प्रदूषणमुक्त है। यहीं से हमारे आशा और अस्तित्व की गंगा निस्रित होती है जो हमें संरक्षित ही नही वरन् सुरक्षित भी करती है। न्यूजीलैंड में पय जाने वाला वृक्ष *पायनस रेदियेटाका* जल संश्लेषण विधि द्वारा प्राप्त आसव *वेल इन्टेलेक्टे* के नाम से आपको स्वास्थ्य और समृद्ध रखने के लियद आपके पास है।

विशेषता:--

इन्टेलेक्टे में पए जाने वाला एन्जोजिनॉल आज परिस्थितिजन्य गंभीर रोगों से लड़ने और बचने में हमारी सहायता करता है । हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स के रूप में विचरण कर रहें आक्सिडेंट के सफाई में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही विटामिन सी की उच्चतम सांद्रता वाला एसिरोचेरी एक्सट्रैट और साइट्रस बायो फ्लेवोनॉयड्स का मिश्रण  इसे अमृत तुल्य बना देता है । यही कारण है कि अब तक प्राप्त तमाम शोध अभी तक इन्टेलेक्टे का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं निकाल पाए हैं हाँ यह जरूर हुआ है कि इसका अच्छा प्रभाव हमारे शरीर पर कुछ दिन से लेकर कुछेक हफ्तों में ही दिखने लगता है। स्मृति क्षरण की बढ़ती घटनाओं में यह हमारी मस्तिष्क को दैहिक उम्र से 12 साल अधिक सक्रिय करने में सक्षम है। हृदय व स्नायु रोगों के साथ-साथ  हमें पुराने रोगों से भी निजात दिलाने में असरकारक है।

घटक तत्व

एंजोजिनॉल

सर्वश्रेष्ठ एंटीआक्सीडेंट

साइट्रस बायोफ्लेनॉयडस

फाइटोन्यूट्रीएन्टस
का सर्वोत्तम स्रोत
🍢🍢🍢🍢🍢🍢

एसिरोला चेरी एक्सट्रैक्ट

विटामिन सी का उच्चतम स्रोत

तीनो के लाभ➡➡

डीएनए के क्षति को रोकता है और जीवन को स्वास्थ्य, सक्रिय और ऊर्जावान रखता है।

इन्टेलेक्टे के फायदे

एन्टी-एजिंग:--

बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को कम करता है। वैज्ञानिकों ने चूहों को देने पर उनकी औसत आयु में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि पायी। एन्जिजेनॉल पर किये गये अध्ययन ये बताते हैं कि यह हमारे शरीर की कोशिकाओं में होने वाले क्षति को सुरक्षा प्रदान करता हैं, विषेशकर डी.एन.ए और प्रोटीन को। श्वेत रक्त कणिकाओं की संरचना में होने वाली क्षति को 40 प्रतिशत तक कम करता है। लैंगिक क्षमता को बढ़ाता है। दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाता है।

मस्तिष्क स्वास्थ्य:--

🔰 यह मस्तिष्क की क्रियाशील आयु को 7-12 साल बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है।

🔰 यह याददाश्त को तीक्ष्ण बनाता है

🔰 मानसिक एकाग्रता पर गहरा प्रभाव डालता है।

🔰 बुद्धिलब्धता को मजबूती प्रदान करता है।

🔰समय के साथ मस्तिष्क की सक्रियता को समायोजित करता है।

त्वचा स्वास्थ्य:--

🔰कोशिका तन्तुओ के लचीलेपन को बनाये रखता है।

🔰अल्ट्रावायलेट रेडिएशन के प्रभावों से त्वचा की सुरक्षा करता है।

🔰 त्वचा को लचीला, मजबूत व सौम्य बनाता है।

आंखो का स्वास्थ्य

🔰 इन्टेलेक्टे आंखों के लिए लाभकारी है।

🔰 दृष्टि को बढ़ाता है और नज़र को कमजोर होने से बचाता है।

🔰 दृष्टि-दोष में केवल विटामिन-सी के अपेक्षा इन्टेलेक्टे पांच गुना अधिक प्रभावकारी है।

✔ माइग्रेन (सिर दर्द):

🔰 स्वस्थ रक्त संचरण और स्वस्थ रक्तचाप के स्तर को बनाये रखने में सहायता करता है।

🔰 दर्द और उसकी पुनरावृत्ति को कम करता है।

🔰 शोध से पता चलता है माइग्रेन जो कि लाइलाज है और इसमे जहां अन्य दवाइयों का कोई असर नही होता, वहीं इसके तीन महीने लगातार सेवन करने से यह रोग ठीक हो सकता है।

इन्टेलेक्टे इस्तेमाल के मुख्य कारण:--

1⃣  विटामिन-सी की प्रचुरता।

2⃣ ऊंतकों की वृद्धि, मरम्मत, घाव के भरने और कोलाजेन निर्माण में सहायक हैं।

3⃣ स्वस्थ त्वचा, उपास्थि, स्नायु, अस्थिरज्जू और रक्तवाहिकाओं के लिए महत्वपूर्ण है

4⃣ संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है।

5⃣ फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करता है।

6⃣ स्वास्थ्यवर्धक फाइटोन्यूट्रीयेन्ट का स्रोत।

7⃣ रक्त संचरण प्रणाली को शक्तिशाली बनाता
है।

8⃣ हृदयाघात की सम्भावना को कम करता है।

9⃣ रेहयूमेटॉयड आर्थराइटिस के प्रभाव को नियंत्रित करता है।

Thanks

Team Well India

🔅.......🔅.......🔅......🔅...🔅
From the World of Modicare

Well Intellecte (30 capsules)
MRP: ₹996
For you by us just on DP: 830

For more Information about food supplements please call or Whatsapp  on +917269090866

Well Multi Vitamin Multi Minerals

आधुनिकता के भागम-भाग और आगे बढ़ने की होड़ मे खानपान संबंधी आदतें अस्वास्थ्यकर हो गयी हैं। यह भोजन न करने, अनाप-शनाप भोजन लेंने या ऐसे उच्च प्रसंस्कृत भोजन लेने के रूप मे हों सकता है जिसमे पोषक तत्वों की कमी हो।

हमारे नियमित आहार में भोजन के अत्यधिक पका दिए जाने य तलने-भुनने के चलते भी,जिससे भोजन के पोषक तत्व कम हो जाते हैं, उपयुक्त मात्रा में पोषण का अभाव हो जाता है।

हम जो खाते हैं और हमारे शरीर को जिस चीज की आवश्यकता है उन दोनों के बीच पोषण सम्बन्धी अंतर हो जाता है

हमारे सन्तुलित कार्बोहाइड्रेट, फैट, प्रोटीन, विटामिन्स व मिनरल्स की आवश्यकता है। हमारे  आहार मे कार्बोहाइड्रेट व फैट तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन विटामिन्स व मिनरल्स जो तमाम रोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं की सही मात्रा नहीं मिल पाती है। विटामिन्स व मिनरल्स के प्रमुख स्रोत फल, सब्जियां, दूध व अंडे हैं। आज हम फलों एवं सब्जियों के बरें मे बात करें तो शोध बताते हैं

🔶 17 प्रतिशत लोग किसी प्रकार की सब्जी का सेवन नही करते हैं।

🔷  यदि आलू व सलाद को छोड़ दिया जाये तो 50 प्रतिशत लोग किसी भी प्रकार की सब्जी नही खाते हैं।

🔶 सिर्फ 10 प्रतिशत लोग फलों के रस का सेवन करते हैं।

🔷 60 प्रतिशत लोग कोई भी फल नही खाते हैं।

🔶 ताजा सलाद व कटे फल व सब्जियों को यदि 3 घंटे से ज्यादा रखा रहने दिया जाय तो इनमें 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत पोषक तत्व कम हों जाते हैं।

इसका तात्पर्य  कि सभी आवश्यक विटामिन्स व मिनरल्स हमें नही मिल पातें हैं।

मोदीकेयर मल्टीविटामिन्स मल्टीमिनरल्स आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है।जो पोषक तत्वों की कमी पूरा करता है। यह 12 अत्यावश्यक विटामिन्स, 11 महत्वपूर्ण खनिज तत्वों के साथ 6 फाइटोन्यूट्रिएंट्स और 2 एमीनो एसिड्स के साथ- साथ जिनसेंग का अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है जो हमारे शरीर के विकास, रख-रखाव और मरम्मत के लिए आवश्यक हैं।

11 विटामिन्स और उनके कार्य

💢 बी1
स्वास्थ्य स्नायुतन्त्र एवं ऊर्जा उत्पादन

💢 बी2
लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण

💢 बी3
ऊर्जा उत्पादन, स्नायु एवं पाचन तंत्र

💢 बी5
तनाव, घबराहट और अवसाद के लक्षणों से लड़ने में सहायक

💢 बी6
लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण व मातृ स्वास्थ्य

💢 फोलिक एसिड
हीमोग्लोबिन का निर्माण एवं स्नायु

💢 बी12
स्वास्थ्य कोशिका एवं स्नायु

💢 सी
प्रतिरक्षा तन्त्र व घाव भरने में सहायक-ऐन्टीऑक्सीडेंट

💢
स्वास्थ्य दृष्टी, त्वचा, बाल एवं दांत के लिए लाभकारी

💢 डी
कैल्शियम अवशोषण, हड्डियों और मांसपेशियों में सहायक

💢 ई
हृदय एवं कोशिकीय स्वास्थ्य में सहायक

💢 के
लिवर व रक्त जमने में सहायक

🔰 12 मिनरल्स और उनके कार्य

☑  कैल्शियम
हड्डियों, दाँत एवं स्वास्थ्य की धड़कन मे सहायक

☑  आयरन
ऊर्जा एवं हीमोग्लोबिन बनने में सहायक, आक्सीजन संचरण

☑  फास्फोरस
अस्थि, दंत स्वास्थ्य एवं ऊर्जा उत्पादन

☑  जिंक
कोशिकीय सुरक्षा व प्रजनन अंगो के विकास में सहायक

☑  मैग्नीशियम
मजबूत हड्डी एवं हृदय

☑  मैग्नीज
अस्थि संरचना एवं एंजाइम निर्माण मे सहायक

☑  क्रोमियम
ग्लोकोज व प्रोटीन द्वारा ऊर्जा निर्माण में सहायक

☑  पोटैशियम
तंत्रिका एवं हृदय की मांसपेशियों के लिए आवश्यक

☑  आयोडीन
घेंघा रोग, मस्तिष्क विकास के साथ स्वस्थ बाल, नाखून व त्वचा

☑  मालिबलेण्डम
पाचन के आवश्यक एंजाइम उत्पादन एवं आयरन संरक्षण

☑  कॉपर
एंजाइम उत्पादन एवं लौह अवशोषण में सहायक

🔰 6 फाइटोन्यूट्रिएंट्स और उनके लाभ

✔ लाइकोपीन
एण्टीऑक्सीडेंट, हृदय के लिए लाभकारी

✔ जिनसेंग
शारीरिक समायोजन में सहायक( एडाप्टोजेन)

✔ जिन्कोबाइलोबा
स्मरण शक्ति के लिए आवश्यक व पर्यावरण प्रदूषण से लड़ने में सहायक

✔ पिक्नोजिनाल
शक्तिशाली एण्टीऑक्सीडेंट

✔ ल्यूटिन
नेत्र विकार में लाभकारी

✔ पिपराइन
पोषण तत्वों के आंतरिक संचरण सहायक

🔰 2 एमिनोएसिडस और उनके कार्य

⭕ एललाइसिन
एंजाइम व हार्मोन के संश्लेषण, कैल्शियम के अवशोषण,  हड्डी, कार्टिलेज, रक्त एवं को बनाने में सहायक

⭕ एल कार्निटाइन
स्वास्थयतन्त्रिका तन्त्र के लिए आवश्यक, वसा को ऊर्जा में परिवर्तित करने में सहायक

................................................
From the World of Modicare

Well Multi Vitamin Multi Mineral

MRP: ₹396
DP: ₹330

Take a Multi vitamin and enjoy your whole the day
................................................
For more food supplements any type of Information please call us or Whatsapp on +917269090866