💠🅾💠🔰💠⭕💠➰💠👀
*दुनिया की सारी सुविधाओं का आनंद लेने और समस्त सुखों का उपभोग करने की प्राथमिक योग्यता है--- स्वस्थ शरीर।*
हमारे सारे कार्य सही तरीके से सम्पन्न होते रहें, उसके लिए आवश्यक है कि हमारा शरीर शि तरीके से काम करता रहे। हमारा शरीर तभी सही तरीके से काम करेगा जब हमारा पेट सही तरीके से काम करेगा। क्योंकि पेट हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है लेकिन अफसोस की बात है हम अपने पेट के साथ बहुत ही अन्याय करते हैं ।
आज प्रदूषित पानी, प्रदूषित भोजन और कई तरह की दवाइयाँ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गयी हैं। *हमारा शरीर न जाने कितने तरह के विषैले रसायनों से लड़ता रहता है। यही नही हम अपने जीभ के स्वाद के लिए तेल, मसालें, जनक फूड और बहुत तरह के अनाप-शनाप चीजें पेट मे डालत रहतें हैं जब कभी हम बाहर निकलते है तो सांस लेने के दौरान धूल व धूंआ शरीर के अंदर प्रवेश करता है। वाहन चलाते समय हम न सिर्फ धुंध की मोती परत देख सकते हैं बल्कि उसका स्वाद भी ले सकते हैं।*
कहावत है कि पेट का रास्ता साफ रहेगा तो जीवन का रस्त साफ रहेगा।
अपने बाह्य शरीर को साफ रखने के लिए हम बहुत स कदम उठाते हैं-- जैसे-- नहाना, धोना आदि। यही नही बाह्य सफाई और सुंदरता के ऊपर हजारों रुपए भी खर्च करते रहते हैं। जबकि यह सत्य यह है कि प्राकृतिक सुंदरता को कृत्रिम प्रसाधनों की जरूरत नही होती है। आंतरिक सफाई हमारे सुंदरता मे निखार लाती है और हमे रोगमुक्त भी रखती है। हमारे अधिकांश रोगों का कारण उदर विकार है। इसके अतिरिक्त वाहनों का धुआं, धुम्रपान, मदिरापान और बहुत तरीकों से ढेर सारा जहर रोजाना हमारे शरीर के अंदर जाता रहता है ये बाहरी शत्रु हमारे शरीर के अंदर जाकर कोशिकाओं और एन्जाइम्स को क्षति पहुंचाते हैं, इस तरह से बहुत सारी अनचाही और जहरीली चीजें हमारे शरीर मे जाती रहती हैं लेकिन हमारा शरीर सफलतापूर्वक इन्हें बाहर नही निकल पाता है।
वस्तुतः हमे लगता है कि शरीर की आंतरिक सफाई बड़ी कठिन है जबकि यह बहुत ही आसान है। इसे आसान बनाया है *वेल डी-टॉक्स* ने।
*वेल डी-टॉक्स* में 8 तरह की जड़ी-बूटियाँ हैं जो शरीर के प्राकृतिक विषहरण प्रक्रिया मे मदद करती हैं। ये लिवर और किडनी को परिष्कृत करते हुए सुचारू तरीके से पाचन में सहायता प्रदान करती है। त्वचा को स्वस्थ बनाती हैं।
*इसमे पड़े हुए तत्व व लाभ*
1⃣ *त्रिफला(आंवला, हर्रे, बहेड़ा)*
कच्ची डकार, कब्ज से मुक्ति, लीवर व आंतो की सफाई मे असरकारक, शरीर को विषमुक्त करने में लाभकारी तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
2⃣ *अराडिराक्ता इण्डिका(नीम)*
नीम मे एंटीफंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होता है। यह रक्त शोधन मे सहायक तथा स्वस्थ त्वचा बनाये रखने मे असरकारी है।
3⃣ *कालमेघ*
लीवर को स्वस्थ रखता है व पाचन को बढ़ाता है
4⃣ *रोहितका*
विषैले तत्वों से यकृत को बचाता है। पित्त स्त्राव को बढ़ाने और पाचन प्रणाली में सुधार लाने मे मदद करता है।
5⃣ *कुटकी*
प्रतिरोधी तन्त्र के लिए लाभकारी, सक्रिय एंटी आक्सिडेंट, चर्म रोग मे लाभदायक
6⃣ *बावची*
त्वचा संबंधी विभिन्न रोग जैसे-- वेटिलिगो, सोरायसिस, एक्जिमा, उकवत आदि को दूर करने मे सहायक
7⃣ *भृंगराज*
यकृत कार्य एवं पाचन क्रिया में सुधार, बालों से संबंधित सभी समस्याओं मे असरकारी
8⃣ *वरुण*
महिलाओं के यूरिनल संक्रमण (यूटीआई) में असरकारक है। गुर्दे से विष को हटाने में सहायक है।
*डी-टॉक्स उपयोग के 10 कारण:-*
1⃣ शरीर से विष उत्सर्जन
2⃣ रक्त शोधन
3⃣स्वस्थ पाचन
4⃣निष्क्रिय यकृत को सक्रिय बनाता है।
5⃣ पाचन मे सहायक
6⃣ चर्म रोग जैसे-- एक्जिमा, उकवात, सोराएसिस, विटिलिगो (सफेद दाग) मे असरकारक
7⃣ कील-मुहांसे और त्वचा सम्बन्धी परेशानियों का प्राकृतिक इलाज
8⃣ त्वचा को स्वस्थ एवं चमकदार रखता है।
9⃣ स्वस्थ बालों के लिए लाभदायक
🔟 यूरिन संक्रमण मे लाभदायक
*संभावित उपयोगकर्ता*
ऐसा कोई भी व्यक्ति:
✔ जो शरीर से विषैले तत्वों को दूर करना चाहता है
✔ जिन्हें खाने के बाद शौच जाने की जरूरत पड़ती है
✔ पेट साफ न होता हो।
✔ जिनमे मूत्र संक्रमण की समस्या हो।
✔ जिन्हें कच्ची डकार आती हो।
✔ जिनका ग्ला जलता हो।
✔ जो स्वस्थ व तंदरुस्त रहना चाहता हो।
✔ जो धूम्रपान करता हो और अल्कोहल का सेवन करता हो।
✔ जो अस्वास्थ्यकर भोजन का सेवन करता हो।
✔ जो वजन को लेकर सजग हो।
✔ जो स्वस्थ एवं दमकती त्वचा चाहता हो।
*उपयोग करने के तरीके:--*
12 साल की उम्र से अधिक कोई भी, भोजन से पहले दिन मे दो बार
8-12 साल के बच्चे भोजन से पहले आधी-आधी गोली दिन मे दो बार
गर्भवती और प्रसूती महिलाएं, विशिष्ट चिकित्सा स्थिति वाले उपभोक्ता पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
Thanks
✍
*©Team Well India*
.................................................
🎉 From World of *Modicare*
🎁 *Well D-tox* (60 tablets)
MRP: ₹498
For you by us just on only
₹415
..............................................
Detoxify your body
For more information please call us on *+917269090866*
Stay Young
Stay Natural
Stay free
No comments:
Post a Comment